Redmi A3 Launch: वैलेंटाइन डे के मौके पर रेडमी भारतीय मार्केट में एक और सस्ता फोन Redmi A3 लॉन्च करने जा रहा है, यह फोन Redmi A2 का अपग्रेड माडल है, जिसे भारतीय मार्केट में 14 फरवरी 2024 को लांच किया जाएगा, इस फोन के जानकारी को लेकर Flipkartऔर MI India दोनों ने अपने-अपने वेबसाइटों पर एक लैंडिंग पेज भी जारी किया है, जिसमें इस फोन के लॉन्च से रिलेटेड जानकारी साझा की गई है।
Redmi A3 Launch: Camera
Redmi A3 Launch: अगर हम Redmi A3 के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।
Redmi A3 Launch: Storage Capacity
Redmi A3 Launch: वैसे इस फोन से रिलेटेड मेजर स्पेसिफिकेशन अभी नहीं रिलीज किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज देखने को मिल सकता है।
Redmi A3 Launch: Battery Capacity
Redmi A3 Launch: Redmi A3 फोन मे 5000mAh का बैटरी क्षमता दिया जाएगा जिसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट करेगा साथ ही इस फोन में यूएसबी टाइप C केबल दिया गया है।
Unlock the power of smoothness and style with the all-new #RedmiA3.
— Sneha Tainwala (@SnehaTainwala) February 7, 2024
From its seamless performance to its sophisticated design, it's the ultimate smartphone companion.
Launching on February 14th, 2024. Mark your calendar.
Stay Tuned: https://t.co/OKpsq81TAw#SmoothAndStylish pic.twitter.com/FSTtzB4vVX
Redmi A3 Launch: Price
Redmi A3 Launch: भारत मे Redmi A3 फोन की कीमत ₹7000 से ₹10000 के बीच रहने की उम्मीद है।
Redmi A3 Launch: Display
Redmi A3 Launch: Redmi के इस फोन में 6.71 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो की 60Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले के साथ है, और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास इसके डिस्प्ले में दिया गया है।
Redmi A3 Launch: Sound Quality
Redmi A3 Launch: अगर हम इस फोन में साउंड क्वालिटी की बात करें तो इसमें सिंगल डाउन- फायरिंग स्पीकर दिया गया है जो की फुल वॉल्यूम पर भी कोई प्रॉब्लम नहीं देता है।
यह भी पढ़े:
- मात्र 10 हजार रूपये में लांच हुआ 6000mAh बैटरी, 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला यह बेहतरीन फोन
- 20 हजार से भी कम में खरीदे ये पाँच सबसे दमदार 5G फोन
- इतने कम दामों में लांच हुआ 8GB रैम और DSLR कैमरा क्वालिटी वाला ये धाकड़ 5G स्मार्ट फोन
- बेहद कम दामों में इंडियन मार्केट में धमाल मचाने आ गया रियलमी का ये दोनों 5G फोन
- सेल्फी कैमरा और 256GB स्टोरेज के साथ इतने कम दामों में मार्केट मे तहलका मचाने आ गया ये स्मार्ट फोन
- 108MP कैमरा और 256GB स्टोरेज के साथ इतने कम दामों में लांच हुआ ये धाशु 5G स्मार्ट फ़ोन