इन्होंने लंदन बेस्ड स्टार्टअप जायबर 365 (Zyber) को मात्र तीन महीने के अंदर 1.2 बिलियन डॉलर यानी लगभग 9800 करोड रुपए की कंपनी बना दिया है।
पर्ल कपूर ने अपना एजुकेशन लंदन से कंप्लीट किया हुआ है, जहां उन्होंने क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी लंदन से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया
साल 2023 में उन्होंने अपने बिजनेसमैन जर्नी की शुरुआत की जहां वे जायबर 365 टेक्नोलॉजी लिमिटेड (UK Based) में 90% हिस्सेदारी के साथ इस कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं।