कभी सिक्योरिटी गार्ड का नौकरी करता था ये खिलाड़ी अब आईपीएल मे मिला 3 करोड़ मे खेलेगा इस टीम से।
सिर्फ किस्मत के सहारे बैठने से कुछ नहीं होता क्योंकि किस्मत भी बहादुर का ही साथ देती है। जिस पर मेहरबान हो जाए, उसका वक्त बदलते देर नहीं लगती।
शमर जोसफ को ही ले लीजिए, सिर्फ दो टेस्ट मैच ने वेस्टइंडीज के इस 25 साल के पेसर की जिंदगी बदल दी।
कुछ साल पहले तक शमर गरीबी की जिंदगी जी रहे थे वही अब वे वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के उभरते स्टार हैं।
अब पहली बार यह स्टार खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे, जोसेफ को लखनऊ ने 3 करोड़ रुपए में खरीदा है।
वेस्टइंडीज के इस करिश्माई गेंदबाज शमार जोसेफ ने ब्रिसबेन के 'द गाबा' में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए उसके जबड़े से जीत छीन लिया था।