अगर आप इस बात से परेशान है की अगले महीने से Paytm FASTag का क्या करेंगे तो हम आपको पोर्ट करने या बंद करने का आसान तरीका बता रहे है।

अगर आप अपना Paytm FASTag बंद करना चाहते है तो आप 01204456456 या  18001204210 पर कॉल कर बंद करवा सकते है।

अब हम आपको Paytm FASTag को पोर्ट करने का तरीका बताएँगे

सबसे पहले आपको Paytm अकाउंट में लॉगिन कर लिंक FASTag को डीएक्टिवेट करना होगा।  

उसके बाद Paytm FASTag डीएक्टिवेट का रिक्वेस्ट डालने के बाद 1 सप्ताह इंतजार करना होगा।

इसके बाद आपके Paytm Wallet में सिक्यूरिटी डिपाजिट अमाउंट 250 रुपया वापस आ जायेगा।   

पिछला Paytm FASTag बंद होने के बाद आप नए FASTag के लिए अन्य प्रोवाइडर से बात कर अप्लाई कर सकते है।