POCO X6 5G: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ भारतीय बाजार मे धूम मचाने आ गया ये दमदार 5G फोन, आज से फ्लिपकार्ट पर सेल हुआ शुरू।

Taazaa News
4 Min Read
POCO X6 5G

POCO X6 5G: कुछ दिन पहले चाइनीज फोन निर्माता कंपनी POCO ने अपना नया सीरीज POCO X6 5G को 12 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जिसका सेल आज 12PM से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रहा है, आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से इस फोन के कैमरा क्वालिटी, स्टोरेज कैपेसिटी, बैट्री कैपेसिटी, प्राइस और अन्य फीचर्स के बारे में डिटेल से बताएंगे।

POCO X6 5G

POCO X6 5G: Camera

POCO X6 5G: अगर हम POCO के इस फोन में कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमे LED फ्लैश के साथ-साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है, वही सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

POCO X6 5G Camera

POCO X6 5G: Storage Capacity

POCO X6 5G: डाटा स्टोरेज के लिए POCO के इस 5G स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है।

POCO X6 5G: Battery Capacity

POCO X6 5G: बैटरी कपैसिटी की बात करे तो इस फोन में 5100mAh का बैटरी क्षमता दिया गया है, जो कि 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और साथी इस फोन में यूएसबी टाइप C केबल दिया गया है।

POCO X6 5G: Price

POCO X6 5G: भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत ₹23,000 रखा गया है, वैसे ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से ले सकते है, आप बैंक ऑफर्स के अलावा एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर का भी फायदा इस फोन पर उठा सकते हैं।

POCO X6 5G: Display

POCO X6 5G फोन में यूजर्स को 6.67 इंच का अमोलेड डिस्पले दिया गया है, जिसमें 1.5k रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा ग्राहक को स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

POCO X6 5G Display

POCO X6 5G: Processor

POCO X6 5G: अगर हम प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में कॉलकम स्नैपड्रेगन 7s Gen 2 चिपसेट के अलावा Android 13 बेस्ड MIUI14 दिया गया है।

इसके अलावा इस 5G स्मार्टफोन में डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ, ड्यूल सिम दोनों 5G सपोर्टेड, ब्लूटूथ 5.2 ,वाई-फाई जैसे कई बेहतरीन फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे।

POCO X6 5G Unboxing

यह भी पढ़े:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *