Honda NX500 Launch Date: होंडा कंपनी जापान की एक बहुत ही मशहूर बाइक निर्माता कंपनी है जिसने लगातार इंडियन मार्केट में नई-नई बाइक, स्कूटर और स्पोर्ट्स बाइक लाकर ग्राहकों का भरोसा जीता है। होंडा कंपनी ने भारत में कई साड़ी स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च की जिसे यहां ग्राहकों ने बहुत पसंद किया गया है।
अभी खबर आई है कि होंडा ने Honda NX500 Launch Date बाइक लॉन्च करने का प्लान जुलाई 2024 में भारतीय मार्केट में किया है। इस इस पोस्ट में हम आपको इसी बाइक के प्राइस और फीचर्स के बारे में डिटेल से बताएंगे।
Honda NX500 Price In India
Honda NX500 Launch Date: होंडा NX500 बाइक की कीमत की बात कर तो यह इंडियन मार्केट में 7,15,035 लाख रुपये से 9,00,000 लाख रुपए के बीच अनुमानित किया गया है। फाइनल प्राइस बाइक लॉन्च के बाद ही पता चल पाएगा। हालांकि अफवाह की माने तो यह होंडा NX500 बाइक CB500 बाइक का ही अपग्रेडेड वर्जन बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े: कौन है ध्रुव जुरेल जिन्हे ईशान किशन की जगह टीम इंडिया में मिला मौका?
Honda NX500 Feature
Honda NX500 Launch Date: फीचर्स के मामले में होंडा NX500 को एक एडवेंचर बाइक के रूप में डिजाइन किया गया है जिसमें आपको कई सारे बेहतरीन फीचर अपग्रेड देखने को मिलेंगे। इस बाइक में खास तौर से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डबल चैनल आईपीएस ब्रेकिंग सिस्टम शामिल किया गया है वहीं आपको इस बाइक में एलइडी लैंप के साथ – साथ एक 5 इंच का टीएफटी स्क्रीन देखने को मिलेगा जो की अपडेटेड ब्लूटूथ फंक्शन के साथ दिया गया है।
Specification | Details |
---|---|
Launch Date | July 2024 |
Expected Price Range (INR) | ₹7,15,035 – ₹9,00,000 |
Displacement | 471cc |
Engine Type | Liquid-Cooled 4-stroke DOHC Parallel Twin |
Fuel Tank Capacity | 17.5 LTR |
Mileage | 27.8 KM (3.6 LTR/100km) |
Key Features | Honda RoadSync Connectivity, 12V Socket (Optional) |
Kerb Weight | 196 kg |
Frame Type | Steel Diamond |
Brake Type | 2 Channel ABS System |
Colour Options | Matte Gunpowder Black Metallic, Pearl Horizon White, Grand Prix Red |
Suspension | Showa 41mm SFF-BP USD Forks/Rolling Manovit Prolink Mono With Five-stage Preload Adjuster, Steel Hollow Cross Swingarm |
Honda NX500 Engine
Honda NX500 Launch Date: अगर हम इंजन की बात करें तो होंडा NX500 में कुलिंग सिस्टम के साथ 471CC का BS6 इंजन देखने को मिलेगा जो की 35Kw (47Hp)/8,600rpm का मैक्सिमम पावर और 43Nm/6,500rpm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स भी लगाया गया है जिससे यह बाइक 142 किलो माटी मीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है और यह बाइक 5.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकती है।
Honda NX500 Mileage
Honda NX500 Launch Date: होंडा कंपनी के अनुसार यह बाइक 27.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा यानी इस हिसाब से हम माने तो ऑस्टिन 3.6 लीटर फ्यूल में 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। साथ है इस बाइक में एक पेट्रोल टैंक जो की 17.5 लीटर फ्यूल कैपेसिटी के साथ दिया गया है अगर कंपनी की माने तो फ्यूल कपैसिटी के अनुसार बाइक के फ्यूल टैंक को एक बार अगर फुल कर दे तो यह 470 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है।
Honda NX500 Safety Feature
Honda NX500 Launch Date: होंडा की यह NX500 एडवेंचर बाइक होने के साथ-साथ सेफ्टी पूर्ण बाइक भी है, बाइक में सेफ्टी के लिए बेहतरीन कंट्रोलिंग फीचर्स को ध्यान में रखते हुए डुएल चैनल आईपीएस ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और साथ ही स्टॉप इमरजेंसी सिग्नल, लो फ्यूल सिग्नल, लो ऑइल सिग्नल, जीपीएस और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
Honda NX500 Competition
होंडा की यह बाइक सिंगल वेरिएंट में तीन कलर ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है, जिनमें मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक, पर्ल होरीज़ोन व्हाइट, ग्रांड प्रिक्स रेड जैसे रंग शामिल हैं।