छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली रश्मि देसाई आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं,आइये इस खास मौके पर उनसे जुड़े कुछ खास किस्से आपको बताते हैं।
'उतरन', 'दिल से दिल तक', 'इश्क का रंग सफेद', 'अधूरी कहानी हमारी' जैसे फेमस शोज में नजर आ चुकी है एक्ट्रेस रश्मि देसाई।
रश्मि देसाई टीवी शो के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों मे भी अपना जलवा बिखेर चुकी है।
बहुत कम लोग जानते हैं कि इस मशहूर एक्ट्रेस का असली नाम रश्मि देसाई नही बल्कि दिव्या देसाई है।
रश्मि देसाई ने पर्दे पर तो खूब शोहरत हासिल की, लेकिन पर्सनल लाइफ में इन्होने खूब उतार-चढ़ाव देखे।
साल 2012 में रश्मि देसाई ने अपने कोस्टार नंदिश संधू से शादी कर ली, लेकिन दो साल बाद दोनों अलग हो गए और फिर साल 2016 में कपल का तलाक भी हो गया।
एक्ट्रेस को साल 2017 में टीवी शो ‘दिल से दिल तक’ में भी देखा गया था, जिसमें उनके साथ दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला नजर आए थे।