Yamaha Tenere 700: हिमालयन 450 को उखाड़ फेंकने वाली शक्तिशाली Tenere 700, भारत में जल्द ले रही एंट्री

Taazaa News
4 Min Read
Yamaha Tenere 700 Bike Review Taazaa News

Yamaha Tenere 700: जापान की दिग्गज टू व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा ने बेहद ही शक्तिशाली बाइक यामाहा टेनरे 700 को वैश्विक लेवल पर रिवील कर दिया है यह एक ऑफ रोडिंग बाइक है जिसे पहले से भी अपग्रेटेड वर्जन के साथ लाया जा रहा है जिसमे इनबॉक्स को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ नए टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और तीन स्विच मोड के साथ-साथ एंट्री लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को भी शामिल किया गया है।

__________Yamaha Tenere 700

Yamaha Tenere 700 Specifications

Yamaha Tenere 700: अगर हम इस यामाहा टेनरे 700 बाइक की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 689cc,CP2 क्रॉस प्लेन क्रेक्स सॉफ्ट वाला पैरेलल ट्विन और लिक्विड कुल्ड इंजन दिया गया है जिस से यह शक्तिशाली बाइक 73.4hp तक पावर एवं 68Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है अगर हम इस बाइक की डिजाइन की बात करें तो यह बाइक को अपने पिछले मॉडल की तुलना में नए मॉडल को काफी अपग्रेड किया गया है जिसमे की इसके सीट के हाइट को पहले से ज्यादा ऊंचाई दिया गया है वहीं इसमें एक लंबा सा विंडस्क्रीन दिया गया है जो कि पिछले मॉडल की तुलना में 50% बढ़ाया गया है ताकि आपको हवा से बेहतर सुरक्षा मिल सके।

________Yamaha Tenere 700 Height
FeatureDetails
Engine689cc Parallel-twin CP2 BS6 Engine
Power Output72bhp
Peak Torque68nm
Transmission6-speed gearbox with Quick Shift Mechanism
Seat Height860mm
WindscreenLonger and Wider for Improved Aerodynamics
Safety FeaturesABS, Dual-channel ABS, Traction Control
BrakesDual Front Discs (4-piston calipers), Rear Disc (4-piston caliper)
Suspension43mm KYB Forks, Remote-adjustable Rear Shock
___Tenere 700

यह भी पढ़े: इसी महीने लांच हो रहा है होंडा की ये जबरदस्त बाइक भारत में इतना होगा प्राइस

Yamaha Tenere 700 Launch Date

Yamaha Tenere 700: यामाहा टेनरे 700 बाइक को भारत में दिसंबर 2024 तक लांच करने की उम्मीद है फिलहाल यूरोपीयन मार्केट के लिए इस बाइक को लांच किया जाएगा, यह बाइक का प्राइस इंडिया में ₹8,00,000 – ₹9,00,000 रहने की उम्मीद है।

____Yamaha Tenere 700 Price

Yamaha Tenere 700 Features

Yamaha Tenere 700: हम इस यामाहा टेनरे 700 के फीचर की बात करे तो इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा रहा है और साथ ही इसमे आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टाइम नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे इस फुली डिजिटल बाइक में इसके अलावा कॉल अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन, एसएमएस अलर्ट, स्पीडोमीटर, स्टैंड अलर्ट और करंट टाइम जैसे फीचर्स दिखे जाने की संभावना है।

Yamaha Tenere 700 Suspension and Brakes

Yamaha Tenere 700: अगर हम इसके हार्डवेयर और सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक में 43 म कब फोर्क और रिमोट एडजेस्टेबल रेयर शॉप के द्वारा इस बाइक को नियंत्रित किया जाएगा और साथ-साथ ब्रेकिंग सिस्टम में आगे की ओर 4 कैलिपर्स के साथ-साथ डबल डिस्क ब्रेक है वही पीछे की ओर 4 कैलिपर्स के साथ-साथ सिंगल डिस्क ब्रेक है और इस बाइक की सुरक्षा को का विशेष ध्यान रखते हुए एंट्री लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और साथ-साथ इसमें डुएल चैनल, ट्रेक्शन कंट्रोल और स्लीपर एसिस्ट जैसे सुरक्षा सुविधा भी दिया गया है।

______Tenere 700 Suspension and Brakes
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *