Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गया है यह अवसर सभी राम भक्तो के लिए लगभग 500 सालों बाद आया है इसको लेकर प्रभु श्रीराम के भक्तों में गजब का माहौल देखने को मिल रहा है, अयोध्या के साथ पूरा देश राममय हो चूका है और प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद अयोध्या में रामलला के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है जानकारी के मुताबिक सीएम योगी ने श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के साथ परिस्थितियों का जाया लिया है और उन्होंने बड़ी संख्या में उमड़ रहे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से इसी से रिलेटेड जानकारी आपलोग के साथ साक्षा करेंगे की कब और कैसे अयोध्या जाना आपके लिए सही रहेगा।
Ayodhya Ram Mandir जाने का सर्वोत्तम समय
Ayodhya Ram Mandir: प्रभु श्री रामलला जी की नगरी अयोध्या, जो पवित्र सरयू नदी क तट पर स्थित प्रभु श्री रामचंद्र जी की जन्म स्थली है और साथ ही भारत की प्राचीन नगरियों में से एक है। साथ ही अयोध्या को मंदिरो और घाटों की नगरी भी कहा जाता है, जहाँ से हो कर सरयू नदी बहती है और भगवन श्री राम जी की जन्मस्थली होने के कारन अयोध्या को मोक्ष दायनी और हिन्दुओ की प्रमुख तीर्थ स्थली के रूप में माना जाता है।
जैसे की आप सब जानते है की प्रभु श्रीराम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा हो चूका है तो आप कभी भी श्री रामलला के दर्शन के लिए जा सकते है वैसे इस पुण्य नगरी की यात्रा के लिए कोई भी समय खराब नहीं हो सकता है,अगर आपको अयोध्या का असली खूबशूरती देखना है तो यहाँ जाने का सबसे उत्तम समय है नवरात्रि, दिवाली ,चैत्र राम-नवमी, कार्तिक पूर्णिमा , श्री राम विवाह उत्सव ,भरत कुंड मेला जैसे शुभ अवसर अयोध्या जा सकते है इन पर्वो के समय यहाँ दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं अच्छी खासी भीड़ रहती है और अयोध्या की खूबशूरती देखते ही बनती है।
Ayodhya Ram Mandir पहुंचने का आसान तरीका
Ayodhya Ram Mandir: श्रद्धालु अयोध्या ट्रेन, फ्लाइट, बस और अपने व्हीकल से बड़े आराम से प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या पहुंच सकते है।
ट्रेन मार्ग से कैसे पहुंचे
अगर आप ट्रेन मार्ग से जा रहे है तो यहाँ का सबसे निकटत्तम रेलवे स्टेशन अयोध्या जंक्शन है जहाँ से श्री राम जन्म भूमि मंदिर की दूरी सिर्फ 1 km है, हो सकता है की आपको अयोध्या जंक्शन की ट्रैन न मिले तो आप अयोध्या कैंट के लिए भी ट्रैन ले सकते है जहाँ से प्रभु श्री राम जन्म भूमि मंदिर की दूरी 13 km है, अयोध्या कैंट से श्रद्धालु बस, शेयरिंग ऑटो, शेयरिंग टैक्सी से भी मंदिर बड़े आराम से पहुँच सकते है।
हवाई मार्ग से कैसे पहुंचे
श्रद्धालुओ के सुविधा के लिए अयोध्या नगरी में महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्द्घाटन हो चूका है, तो आप अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट भी ले सकते है, नही तो आप लखनऊ या गोरखपुर के लिए भी फ्लाइट ले के कर वहाँ से सड़क या रेल मार्ग से अयोध्या पहुंच सकते है।
बस मार्ग से कैसे पहुंचे
अगर आप बस मार्ग से अयोध्या जाना चाहते है तो अयोध्या क लिए आपको दिल्ली, चंडीगढ़, बनारस, प्रयागराज आदि सहरो से डायरेक्ट बस मिल जाएगी।
Ayodhya Ram Mandir कहाँ रुके
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या पहुंचने के बाद आपको यहाँ बहुत से होटल और धर्मशालाए मिल जाएगी जहाँ आप आराम से रुक सकते है, पर सबसे अच्छी जगह रहेगी रुकने के लिए अयोध्या जंक्शन के आस-पास और अयोध्या राम मंदिर के पास रहेगा वैसे अयोध्या में आपको हर बजट का अकोमोडेशन मिल जाएगा जहां आप अपनी ज़रूरत और बजट के हिसाब से रूम चुन सकते हैं।
Ayodhya Ram Mandir प्रभु श्री रामलला का दर्शन कैसे करे
Ayodhya Ram Mandir: सबसे पहले आप सरयू नदी में स्नान किजिए फिर निकल जाइये अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है “हनुमान गढ़ी ” दर्शन के लिए वही हनुमान गढ़ी में हनुमान जी को समर्पित एक मंदिर है जहाँ पे पहुंचने के लिए आपको 75 सीढ़ियाँ चढ़नी पड़ेगी, ऐसा माना जाता है की प्रभु श्री राम जन्म भूमि क दर्शन से पहले हनुमान जी से अनुमति लेना आवश्यक होता है, इसलिए हनुमान गढ़ी के दर्शन करना अनिवार्य होता है इनके दर्शन के बिना अयोध्या धाम की यात्रा अधूरी मानी जाती है।
हनुमान गढ़ी से थोड़ी ही दूर पे ही है प्रभु श्री राम जन्म भूमि मंदिर है, श्रद्धालुओ को मंदिर में घड़ी, पर्स, मोबाइल जैसी चीजों को अंदर ले जाने की अनुमति नही है इसलिए आप इन सामानो को मंदिर परिसर में बने लाकर रूम में टोकन लेकर रख सकते है और दर्शन करने के बाद वहीं से टोकन देकर सामान वापिस ले सकते है, फिर अब जाइये मंदिर के गर्भगृह में वहां प्रभु श्री रामलला की भव्य एवं खूबसूरत रूप के दर्शन कीजिये और अपनी मनोकामनाइये मांगिये।
- 108MP कैमरा और 256GB स्टोरेज के साथ इतने कम दामों में लांच हुआ ये धाशु 5G स्मार्ट फ़ोन
- आखिर कौन है सतीश कुशवाहा जिसने यूट्यूब पर वीडियो बनाकर और ब्लॉगिंग कर खरीदी करोड़ो की गाड़ियां देखे पूरा कलेक्शन
- ऋतिक और दीपिका की नई फिल्म की हुई धुँवाधार ओपनिंग, दो दिन मे ही किया 50 करोड़ का कलेक्शन।
- इंतजार खत्म शाहिद और कृति स्टारर फिल्म का ट्रेलर रिलीज रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है यह फिल्म