Tata Nexon CNG Price: Tata Nexon पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वर्जन के सफलता के बाद कस्टमर इसके सीएनजी वर्जन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, अच्छी खबर ये कि टाटा जल्द ही अपने इस Tata Nexon के सीएनजी वर्जन को भारतीय मार्केट में ले कर आ रहा है, टाटा मोटर्स अपने इस सीएनजी कार को दिल्ली में होने वाले इंडिया मोबिलिटी एक्सपो 2024 में अनवील(अनावरण) करने का प्लान कर रहा है, हलाकि इसके लांच डेट को ले कर टाटा मोटर्स के तरफ से कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दिया गया है।
आज हम यहां इस पोस्ट के माध्यम से Tata Nexon CNG वैरिएंट के कीमत, स्पेसिफिकेशन और इसकी विशेषता के बारे में बताएँगे।
Tata Nexon CNG Price: (Expected) in India
Tata Nexon CNG Price: अभी तक टाटा मोटर्स के तरफ से इस Tata Nexon CNG कार के प्राइस से रिलेटेड कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दिया गया है, वैसे रिपोर्ट्स की माने तो इसका एक्सपेक्टेड प्राइस 8 – 11 लाख रुपया बताया जा रहे है,इस बेहतरीन सीएनजी कार का फाइनल प्राइस क्या रहने वाला है इसके लिए कस्टमर्स को ऑफिसियल अनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा।
Tata Nexon CNG Price: Design
जैसा की इसके नाम से ही बता चलता है टाटा की इस कार में अत्याधुनिक कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) इंजन होगा Tata Nexon CNG का डिजाइन और स्टाइल काफी हद तक मौजूदा ICE-पावर्ड वर्जन से मिलता जुलता है, टाटा के अन्य सीएनजी मॉडलों की तरह ही नेक्सन सीएनजी में भी ब्रांड की ट्विन सीएनजी सिलेंडर तकनीक दी जाएगी, जिससे ग्राहकों को अच्छा बूट स्पेस मिलेगा, नेक्सन सीएनजी को नेक्सन डीजल के ज्यादा फ्यूल-एफिशिएंट ऑप्शन के तौर पर पोजिशन किया जाएगा, कुल मिला कर बोले तो इस Nexon CNG को अपने पुराने नेक्सॉन पेट्रोल और डीजल वैरिएंट के जैसा ही डिज़ाइन किया गया है।
Tata Nexon CNG Price: Specifications
Car Name | Tata Nexon CNG |
Category | Compact SUV |
Tata Nexon CNG Date In India | June 2024 To July 2024 (Expected) |
Tata Nexon CNG Price In India | 8 – 11 Lakh Rupees (Expected) |
Features | Touchscreen Infotainment System, Automatic Climate Control, Cruise Control |
Engine | 1.2L Turbo Petrol CNG (expected) |
Safety Features | Dual Airbags, ABS, EBD, Corner Stability Control |
Tata Nexon CNG Price: Features
Tata Nexon ने अपने इस CNG वैरिएंट में कई बेहतरीन फीचर लाने का प्लान किया है जो कि निम्न प्रकार है।
- ओवरस्पीड चेतावनी
- क्रूज कंट्रोल
- एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस)
- सीट बेल्ट वॉर्निंग
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- ड्यूल एयरबैग
Tata Nexon CNG Price: Engine
Tata Nexon CNG के इंजन की बात करे तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसकी 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट द्वारा संचालित किया जाएगा, इंजन 118 bhp की पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है, सीएनजी वर्जन में आउटपुट अलग-अलग हो सकता है, जिसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है,इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ ऑटोमैटिक वैरिएंट में भी आ सकता है।
यह भी पढ़े:
- बेहद कम दामों में इंडियन मार्केट में धमाल मचाने आ गया रियलमी का ये दोनों 5G फोन
- अगर आप भी करते है पेटीएम का यूज तो हो जाये सावधान RBI ने बंद करने के दिए आदेश
- ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें कीमत जान कर आप भी हो जायेंगे हैरान
- जबरदस्त फीचर्स के साथ भारत में लांच हुआ सी 3 एयरक्रॉस का ऑटोमेटिक वेरिएंट
- हिमालयन 450 को उखाड़ फेंकने वाली शक्तिशाली Tenere 700, भारत में जल्द ले रही एंट्री
- इसी महीने लांच हो रहा है होंडा की ये जबरदस्त बाइक भारत में इतना होगा प्राइस
- नेशनल डिफेंस एकेडमी में ग्रुप सी के 198 पदों पर निकली भर्ती ऐसे करें आवेदन।
- मेघालय खूबसूरत पहाड़ों और लुभावने झरनों की भूमि