Top 5 Richest Temple in India: भारत के 5 सबसे अमीर मंदिर,जहाँ होता है करोड़ों का चढ़ावा

Taazaa News
5 Min Read
Top 5 Rechest Temple in India

Top 5 Richest Temple in India: प्राचीन काल में भारत को ऐसे ही नहीं सोने की चिड़िया कही जाती थी, एक समय था जब अंग्रेज हमारे भारत से हर एक चीज को लूटकर ले गए थे, हालांकि इसके बाद भी यहां के मदिरों में आज भी करोड़ों से लेकर अरबों तक के सोना, हीरे और जेवरात रखे हुए हैं, हर वर्ष लाखों-करोड़ों श्रद्धालु यहाँ दर्शन कर अपनी मन्नत को पूरा करने आते हैं और इन मंदिरों में हर साल करोड़ों का चढ़ावा करते है, आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे 5 मंदिरों के बारे में बताएँगे, जिनकी गिनती देश के अमीर मंदिरों में की जाती है।

Top 5 Richest Temple in India

Top 5 Richest Temple in India: पद्मनाभ स्वामी मंदिर

Top 5 Richest Temple in India : केरल के त्रिवेंद्रम में स्थित पद्मनाभ स्वामी मंदिर (Padmanabhaswamy Temple) भारत का सबसे अमीर मंदिर माना जाता है, यहाँ मंदिर के खजाने में हीरे, सोने के गहने और सोने से निर्मित मूर्तियां शामिल हैं, एक रिपोर्ट्स के मुताबिक यहाँ के मंदिर की 6 तिजोरियों में 20 अरब डॉलर की कुल संपत्ति है और मंदिर में स्थापित महाविष्णु भगवान की मूर्ति सोने से बनी है, जिस मूर्ति की अनुमानित कीमत 500 करोड़ रुपये है, इसलिए यह मंदिर भारत के टॉप 5 अमीर मंदिरों में नंबर एक पर आता है।

Padmanabhaswamy Temple

Top 5 Richest Temple in India: तिरुपति बालाजी मंदिर

Top 5 Richest Temple in India: आंध्र प्रदेश के चित्तूर के तिरुमाला पर्वत पर स्थित यह तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) भारत के सबसे अमीर मंदिरो में दूसरे नंबर पर आता है, भगवान विष्णु को समर्पित है यह मंदिर अपनी कई चमत्कारों और रहस्यों के लिए दुनियाभर में फेमस है, मंदिर प्रबंधन के अनुसार तिरुपति बालाजी मंदिर के पास करीब 5,300 करोड़ रुपये का 10.3 टन सोना और 15,938 करोड़ रुपये कैश बैंकों में जमा हैं, जिस कारण इस मंदिर की कुल संपत्ति 2.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की है।

Tirupati Balaji Temple

Top 5 Richest Temple in India: शिरडी साई बाबा मंदिर

Top 5 Richest Temple in India: महाराष्ट्र के शिरडी में स्थित यह साई बाबा मंदिर (Shirdi Sai Baba Temple) भारत के सबसे अमीर मंदिरो में तीसरे नंबर पर आता है, साईं बाबा मंदिर की सालाना आय करीब 900 करोड़ की है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिर के बैंक खाते में 380 किलो सोना, 4,428 किलो चांदी के रूप में बड़ी मात्रा में धन के साथ-साथ लगभग 1,800 करोड़ रुपये जमा हैं।

Shirdi Sai Baba Temple

Top 5 Richest Temple in India: वैष्णो देवी मंदिर

Top 5 Richest Temple in India: जम्मू के कटरा में स्थित देश के 51 शक्तिपीठों में से एक माता वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) भारत के सबसे अमीर मंदिरो में चौथे नंबर पर आता है, इस मंदिर की सालाना आय करीब 500 करोड़ रूपये की है, इस मंदिर में हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश और दुनिया से दर्शनों के लिए आते हैं, वैसे माना जाये तो जम्मू की अर्थव्यवस्था में माता वैष्णव देवी दर्शन करने आने वाले भक्तों का भी एक अहम योगदान है, एक रिपोर्ट के अनुसार इस मंदिर में हर साल करीबन 500 करोड़ रुपए की आय होती है।

Vaishno Devi Temple

Top 5 Richest Temple in India: सिद्धिविनायक मंदिर

Top 5 Richest Temple in India: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, इस मंदिर में हर वर्ष लाखों की संख्या में भक्त और सेलिब्रिटी दर्शन के लिए आते हैं, रिपोर्ट के मुताबिक इस मंदिर को 3.7 किलोग्राम सोने से कोट किया गया है,वही इस मंदिर को दान और चढ़ावे से सालाना करीब 125 करोड़ रुपये की आय होती है,इसलिए यह मंदिर भारत के टॉप 5 अमीर मंदिरों में नंबर पाच पर आता है।।

Siddhivinayak Temple

नोट: इस पोस्ट में बताई गई किसी भी जानकारी में सटीकता की गारंटी नहीं है, इसमें कुछ बदलाव हो सकता हैं, हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके इसे सिर्फ सूचना के तहत ही लें।

यह भी पढ़े:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *