Black: संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘ब्लैक’ आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अब अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे, वे अब इस फिल्म को OTT पर देख सकते हैं, साल 2005 में आई इस फिल्म को दर्शकों का खासा प्यार मिला था, इसमें अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी साथ में नजर आये थे।
Black: कब हो रहा है OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक Black मूवी का प्रीमियर OTT प्लॅटफॉर्म नेटफ़्लिक्स पर 4 फरवरी 2024 से किया जाएगा, नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है, इस फिल्म की कहानी एक अंधी लड़की और उसके अध्यापक के रिश्ते के ऊपर आधारित है।
Black: किया था इतना कमाई
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 200 करोड़ रुपये की लागत में बनी “Black” ने 23.19 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था, इस फिल्म की कहानी अमेरिकी लेखिरा हेलेन केलर की जिंदगी से प्रेरित है, ब्लैक 2005 में दुनिया भर में दूसरा सर्वाधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म था, वही अमिताभ बच्चन को 53 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में इस फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए दूसरा राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड भी मिला था।
- मौत के खबरो के बीच एका -एक प्रकट हुई पूनम पांडे जारी किया वीडियो, बताया क्यों किया ऐसा
- फिल्म ‘द क्रू’ की रिलीज डेट आई सामने करीना, तब्बू और कृति पहली बार एक साथ आएगी नजर
- बेशुमार दौलत की मालकिन है कई सालो तक यूपी बिहार पर राज करने वाली ये हीरोइन
- इस साल रिलीज हो रहा हैं इन पॉपुलर हिंदी वेब सीरिज के सीक्वल
- बड़े मिया छोटे मिया फिल्म का टीजर हुआ रिलीज जाने कब बड़े परदे पर धूम मचाने आ रही है ये फिल्म।
- 12th फेल मूवी का रहा जलवा इस स्टार को मिला बेस्ट एक्टर एवं बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड्स
- ऋतिक और दीपिका की नई फिल्म की हुई धुँवाधार ओपनिंग, दो दिन मे ही किया 50 करोड़ का कलेक्शन।
- इंतजार खत्म शाहिद और कृति स्टारर फिल्म का ट्रेलर रिलीज रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है यह फिल्म