Kia Seltos Facelift Booking: Kia के इस कार ने मात्र 7 महीनों में की 1 लाख यूनिट की ताबरतोड़ बुकिंग, जानिए क्या है इसमें ऐसा खास फीचर्स?

Taazaa News
4 Min Read
Kia Seltos Facelift Booking

Kia Seltos Facelift Booking: कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी Kia ने जुलाई 2023 में भारत में अपनी नई फेसलिफ्ट सेल्टोस लॉन्च की थी, इस नए फीचर्स के साथ आयी सेल्टोस फेसलिफ्ट की जबरदस्त डिमांड हो रही है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की मात्र 7 महीनों में की 1 लाख यूनिट की ताबरतोड़ बुकिंग इस कार के लिए हो चुकी है।

कंपनी के अनुसार जुलाई 2023 से अभी तक इस SUV कार ने हर महीने करीब 13,500 बुकिंग की हैं, इसके अलावा जिस दिन Kia Seltos Facelift Booking ओपन हुई थी, उसी दिन यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा फर्स्ट-डे बुकिंग का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी थी, आज हम यहां इस पोस्ट के माध्यम से Kia Seltos Facelift वैरिएंट के कीमत और इसकी विशेषता के बारे में बताएँगे।।

Kia Seltos Facelift Booking

Kia Seltos Facelift Booking: Price

रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Kia Seltos Facelift को हर महीने 13,500 यूनिट की अनुमानित बुकिंग प्राप्त हो रहा है, इसकी शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) और टॉप-स्पेक मॉडल के लिए 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) रखा गया है।

Kia Seltos Facelift Booking: Most Demanded Variant

Kia के अनुसार भारतीय ग्राहकों के लिए सनरूफ प्राथमिकता बनी हुई है, किआ ने बताया कि Kia Seltos Facelift के 80% कस्टमर सनरूफ चुन रहे हैं, वहीं पेट्रोल और डीजल बुकिंग का रेशियो भी अच्छा है, Kia ने बताया कि भारत में 80% कस्टमर सेल्टोस का टॉप वेरिएंट्स खरीदने के इच्छुक हैं।

Kia Seltos Facelift All Details

Kia Seltos Facelift Booking: Features

सेल्टोस फेसलिफ्ट में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, इस SUV में फ्रंट एंड पर एक नई ग्रिलऔर बीच में डे-टाइम रनिंग लाइट्स मिलती हैं, इस नए Kia Seltos Facelift एसयूवी जीटी लाइन मॉडल में एक डुअल-एग्जॉस्ट सेटअप भी मिलता है, जो फॉक्स रियर बैश प्लेट के दोनों ओर से निकलता है, कुल मिलाकर नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट एसयूवी पिछले मॉडल से ज्यादा स्टाइलिश लगता है, नई Kia Seltos में एक बड़ा डुअल-पेन सनरूफ भी दिया गया है, जिसे वॉयस कमांड से खोला जा सकता है, इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़े:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *