Moto G24 Power: मात्र 10 हजार रूपये में लांच हुआ 6000mAh बैटरी, 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला यह बेहतरीन फोन

Taazaa News
4 Min Read
Moto G24 Power

Moto G24 Power: कुछ दिन पहले लॉन्च किए गए Motorola G24 Power की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे (7 फरवरी 2024) से शुरू हो गयी है, आप इसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं, यह फोन दो वेरिएंट 4GB + 128GB और 8GB + 128GB में उपलब्ध है, इस फोन की सबसे खास यह है की इसकी बैटरी 6000mAh की है, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से इस फोन के फीचर, प्राइस और कस्टमर रिव्यु के बारे में बताएँगे।

Moto G24 Power

Moto G24 Power: Camera

अगर हम Moto G24 Power के कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है साथ ही इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Moto G24 Power Camera

Moto G24 Power: Storage Capacity

हम Moto G24 Power की स्टोरेज कैपेसिटी की बात करे तो यूजर्स को दो ऑप्शंस दिए है, पहला 4GB रैम प्लस 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है वही दूसरा वेरिएंट 8GB रैम प्लस 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है इस फोन को मार्केट में लाया गया है।

Moto G24 Power: Battery Capacity

Moto G24 Power में 6000mAh की बैटरी क्षमता है, जो की 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिससे यूजर्स अपने फोन को जल्दी से चार्ज कर सकते हैं, साथ ही USB टाइप C केबल दिया गया है।

Moto G24 Power Review

Moto G24 Power: Price

भारत में यह Moto G24 Power फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है, 4GB + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹8,999 है, जबकि 8GB + 128GBवाले वेरिएंट की कीमत ₹9,999 है।

Moto G24 Power Price

Moto G24 Power: Display

इस Moto G24 Power फोन में 6.6 इंच का नॉच-लेस HD+ डिस्प्ले है जो की 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, यह फोन 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है, और इसकी ब्राइटनेस 537 निट्स पीक है, Motorola के इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 SoC प्रोसेसर दिया गया है।

Moto G24 Power Display

Moto G24 Power: Sound Quality

अगर हम इस Moto G24 Power फोन में साउंड की बात करे तो सिंगल डाउन-फायरिंग स्पीकर काफी तेज़ और क्लियर है, फुल वॉल्यूम पर कोई प्रॉब्लम नहीं होता है, वही कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 3.5mm हेडफोन जैक और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं।

सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है, यह स्मार्टफोन पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए IP52 रेटिंग के साथ आता है।

यह भी पढ़े:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *