Filmfare Awards Winners List 2024: गुजरात के गांधीनगर मे आयोजित 69वे फिल्मफेयर अवार्ड्स की घोषणा हो चुकी है इस साल का 69वां हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 समारोह, सिर्फ सितारों का जमावड़ा नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा के उभरते परिदृश्य का एक प्रमाण था, फिल्मफेयर अवॉर्ड् समारोह इस बार दो दिन चला 27 जनवरी को टेक्नीकल कैटेगरी में विनर्स घोषित किया गया था, जबकि 28 जनवरी को मुख्य कैटेगरीज में पुरस्कार घोसित किया गया, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से अवार्ड्स के बारे मे डिटेल्स से बताएँगे।
पहले दिन के अवार्ड्स नाइट्स मे अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना की जोड़ी ने मेहमानों का मनोरंजन किया वहीं मुख्य समारोह में करण जौहर, आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल की तिकड़ी ने शानदार एंकरिंग से रात को यादगार बना दिया वही दूसरे दिन का समापन समारोह और भी विशेष था अवार्ड्स की बारिश के बीच, भावनात्मक क्षणों ने भी सभी के दिलों को छू लिया।
Filmfare Awards Winners List 2024 बेस्ट फिल्म
Filmfare Awards Winners List 2024: 69वां हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 मे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब “12th फेल” के नाम रहा, इस मूवी ने फिल्म जवान, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, ओह माय गॉड 2,सैम बहादुर और पठान जैसी ब्लॉकबस्ट फिल्मों को मात देकर बेस्ट फिल्म का अवार्ड अपने नाम किया इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने कमाल की एक्टिंग किया हुआ है।
Filmfare Awards Winners List 2024 बेस्ट डायरेक्टर
Filmfare Awards Winners List 2024: बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड इस साल विधु विनोद चोपड़ा को “12th फेल” फिल्म के लिए दिया गया, वैसे इस रेस में ओह माय गॉड 2, जवान, पठान, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, 12th फेल जैसी फिल्मों के डायरेक्टरों का नाम भी शामिल था लेकिन इस सब के बीच बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड के लिए विधु विनोद चोपड़ा ने बाजी मारी।
Filmfare Awards Winners List 2024 बेस्ट एक्टर
Filmfare Awards Winners List 2024: फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 मे रणबीर कपूर को फिल्म “एनिमल” के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया, वैसे इस अवार्ड के लिए शाहरुख खान का नाम ‘डंकी’ और ‘जवान’ फिल्मों के लिए इसके साथ ही विक्की कौशल का नाम ‘सैम बहादुर’ के लिए तो रणवीर सिंह का नाम ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और सनी देओल का नाम फिल्म ‘गदर 2’ को भी इस अवार्ड के लिए शामिल किया गया था लेकिन इस सब के बीच बेस्ट एक्टर के अवार्ड के लिए रणबीर कपूर ने फिल्म “एनिमल” के लिए बाजी मारी।
Filmfare Awards Winners List 2024 बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड
Filmfare Awards Winners List 2024: फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया भट्ट को फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए मिला, बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड रेस की में आलिया का मुकाबला, रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे), भूमि पेडनेकर (थैंक्यू फॉर कमिंग), दीपिका पादुकोण (पठान), कियारा आडवाणी (सत्यप्रेम की कथा) और तापसी पन्नू (डंकी) के साथ था।
Filmfare Awards Winners List 2024 यहां देखें पूरी लिस्ट
Filmfare Awards Winners List 2024: इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 में कई बेहतरीन फिल्मों और कलाकारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, रविवार देर रात तक चले फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन को करण जौहर, मनीष पॉल और आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया वहीं, करीना, रणबीर, वरुण, जाह्नवी, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने अपनी परफॉर्मेंसेज से महफिल में चार-चांद लगा दिया।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर | विक्की कौशल (डंकी) | |
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस | शबाना आजमी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी) | |
बेस्ट डेब्यू (मेल) | आदित्य रावल (फराज) | |
बेस्ट डेब्यू (फीमेल) | एलिजा अग्निहोत्री (फर्रे) | |
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड | डेविड धवन | |
बेस्ट फिल्म क्रिटिक अवॉर्ड | मनोज बाजपेयी (जोरम) | |
बेस्ट एक्टर क्रिटिक अवॉर्ड (मेल) | विक्रांत मैस्सी (12th फेल) | |
बेस्ट एक्टर क्रिटिक अवॉर्ड (फीमेल) | रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे) |
- ऋतिक और दीपिका की नई फिल्म की हुई धुँवाधार ओपनिंग, दो दिन मे ही किया 50 करोड़ का कलेक्शन।
- इंतजार खत्म शाहिद और कृति स्टारर फिल्म का ट्रेलर रिलीज रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है यह फिल्म
- 108MP कैमरा और 256GB स्टोरेज के साथ इतने कम दामों में लांच हुआ ये धाशु 5G स्मार्ट फ़ोन
- आखिर कौन है सतीश कुशवाहा जिसने यूट्यूब पर वीडियो बनाकर और ब्लॉगिंग कर खरीदी करोड़ो की गाड़ियां देखे पूरा कलेक्शन