Monalisa: भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली मोनालिसा आज किसी पहचान की मोहताज नही है, वैसे बता दें कि यूपी बिहार पर कई सालो तक राज करने वाली इस अभिनेत्री ने अपनी फिल्मों के जरिए करोड़ों लोगों के दिल में एक अलग जगह बनाई है।
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Monalisa के इनकम, टोटल सम्पति, गाड़ी, घर इत्यादि के बारे में डिटेल्स से बात करेंगे।
Monalisa: कौन हैं?
मोनालिसा का जन्म कोलकाता में 21 नवंबर 1982 को हुआ था और उनका असली नाम अंतरा बिस्वास है, इन्होने भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ हिंदी, बंगाली उड़िया तमिल, कन्नड़ और तेलुगू सिनेमा में भी काम किया है, Monalisa अभी तक 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी है इसके अलावा 2016 में बिग बॉस जैसे टीवी रियलिटी शो सीजन 10 में भी नजर आ चुकी है।
Monalisa: Income
अगर हम इनकम की बात करे तो भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की नेट इनकम लगभग 10 करोड़ के करीब है, Monalisa का मेन इनकम सोर्स फिल्म, टीवी शो, सोशल मीडिया प्लेटफार्म, मॉडलिंग और ब्रांड प्रोमोशन है, यह अभिनेत्री एक फिल्म के लिए 5-7 लाख रुपये चार्ज करती हैं, वहीं टीवी शो में एक एपिसोड के लिए 50-70 हज़ार रुपये लेती हैं।
Monalisa Film Charge | ₹5 to ₹7 Lakhs Per Movie |
Monalisa TV Show Charge | ₹50k to ₹70k Per Episode |
Monalisa Income | ₹40 to ₹50 Lakhs Per Month |
Monalisa Net Worth | Approx. 10 Crore |
Monalisa: सोशल मीडिया
मोनालिसा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी तगड़ा फैन फॉलोइंग है, अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, इस समय इंस्टाग्राम पर Monalisa के कुल 5.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
Brand Instagram Post | ₹5 to 6 Lakhs Per Post |
Brand Instagram Story | ₹2 to 3 Lakhs Per Story |
Monalisa: Last Tv Appearance
भोजपुरी सेंसेशन और बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी Monalisa को किसी परिचय की मोहताज नहीं है,अभिनेत्री मोनालिसा स्टार प्लस के शो ‘नजर’ में मोहना दयान के किरदार में नजर आईं थी, वही वे आखिरी बार टीवी शो “बेकाबू” में शालीन भनोट और ईशा सिंह के साथ “यामिनी रायचंद” की भूमिका नजर आई थीं।
Monalisa: Personal Details
Monalisa ने 2016 में प्रसिद्ध रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीज़न 10 में भाग लिया और बिग बॉस के घर में ही अपने लंबे समय के प्रेमी विक्रांत सिंह राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंध गईं।
- इस साल रिलीज हो रहा हैं इन पॉपुलर हिंदी वेब सीरिज के सीक्वल
- बड़े मिया छोटे मिया फिल्म का टीजर हुआ रिलीज जाने कब बड़े परदे पर धूम मचाने आ रही है ये फिल्म।
- 12th फेल मूवी का रहा जलवा इस स्टार को मिला बेस्ट एक्टर एवं बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड्स
- ऋतिक और दीपिका की नई फिल्म की हुई धुँवाधार ओपनिंग, दो दिन मे ही किया 50 करोड़ का कलेक्शन।
- इंतजार खत्म शाहिद और कृति स्टारर फिल्म का ट्रेलर रिलीज रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है यह फिल्म
- मेघालय खूबसूरत पहाड़ों और लुभावने झरनों की भूमि
- अगर आप भी करना चाहते है रामलला के दर्शन तो जानें कब और कैसे जाए अयोध्या
- जबरदस्त माइलेज के साथ इस तारीख को लांच हो रही है ये टाटा नेक्सॉन सीएनजी कार
- बेहद कम दामों में इंडियन मार्केट में धमाल मचाने आ गया रियलमी का ये दोनों 5G फोन