Tata Tigor Electric Car: आज के समय में परिवहन हम सभी के लिए आधुनिक जीवन की मूलभूत आवश्यकता है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए टाटा ने कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारें बाजार में लॉन्च की हैं, इन्हीं इलेक्ट्रिक कारों में से एक हैं Tata Tigor Electric Car जिसकी काफी चर्चा हो रही हैं, इलेक्ट्रिक वाहन के सूची में सबसे लोकप्रिय और किफायती विकल्पों में से एक Tata Tigor EV है, यह अच्छी तरह से निर्मित और सुरक्षित तो है ही साथ में और भी ढेर सारी बेहतरीन सुविधाएँ उपलब्ध है, आज हम यहां इस पोस्ट के माध्यम से Tata Tigor Electric Car के कीमत और इसकी विशेषता के बारे में बताएँगे।
Tata Tigor Electric Car: Price
अगर हम Tata Tigor Electric Car की कीमत की बात करे तो इस कार बेस मॉडल का प्राइस 12.49 लाख रुपये है, जबकि टॉप मॉडल की प्राइस 13.75 (एक्स-शोरूम) लाख रुपये है, Tigor EV चार वेरिएंट एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस में उपलब्ध है।
Tata Tigor Electric Car: 30kwh battery
टाटा ने करीब 8 महीने पहले 30kwh बैटरी वाली इस Tata Tigor Electric Car को लॉन्च किया था, अभी तक Tigor EV का कई हज़ार इकाइयाँ बाज़ार में बिक चूका हैं, वहीं ग्राहकों की ओर से भी इसको लेकर काफी अच्छा प्रतिक्रिया मिल रहा है, इस इलेक्ट्रिक कार के मॉडल का नाम Tata Tigor Electric Car दिया गया है, जिसमे 30kwh का बैटरी क्षमता आपको मिलेगा, जिस कारण बैटरी सिंगल चार्ज पर करीब 380 किलोमीटर की लंबी रेंज आसानी से देने में सक्षम है।
Tata Tigor Electric Car: Charging
इस Tata Tigor Electric Car में लगे दमदार मोटर से यह 78.6 एचपी का पावर पैदा करता है, यही नही कंपनी ने इस कार मे 25 किलोवाट का डीसी फास्ट चार्जर भी दिया है, जिससे लगभग 58 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज किया जा सकता हैं, वही सुरक्षा के दृश्टिकोण से इस कार को 4-स्टार रेटिंग मिला है, जिससे यह देश की सबसे सुरक्षित ईवी सेडान कारो मे एक है, वहीं लुकवाइस भी टाटा ने इस इलेक्ट्रिक कार को भी काफी आकर्षक बनाया गया है।
Tata Tigor Electric Car: Features
वैसे यह Tata Tigor Electric Car स्टैंडर्ड टिगोर से ज्यादा अलग नहीं है, इसकी इलेक्ट्रिक मोटर मात्र 41 एचपी का उत्पादन करता है, इसका स्टीयरिंग हल्का है और सवारी की गुणवत्ता अच्छा है।
Tata Tigor EV Specification
- इंजन: सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर
- बैटरी पैक: 26 किलोवाट
- ट्रांसमिशन: स्वचालित
- रेंज: एक बार चार्ज करने पर 380 किमी
- एयरबैग: 2 (मानक)
- बॉडी टाइप: सेडान
- बैठने की क्षमता: 5
यह भी पढ़े:
- 75km के शानदार माइलेज और 250cc इंजन के साथ फिर से भारतीय बाजार मे भौकाल मचने आ रहा है यामहा का ये बाइक।
- Kia के इस कार ने मात्र 7 महीनों में की 1 लाख यूनिट की ताबरतोड़ बुकिंग, जानिए क्या है इसमें ऐसा खास फीचर्स?
- भारत में ग्राहकों के दिल पर राज करने आ रही इलेक्ट्रिक लूना मोपेड, जाने कैसे केवल ₹500 में आप भी कर सकते है बुकिंग
- जबरदस्त माइलेज के साथ इस तारीख को लांच हो रही है ये टाटा नेक्सॉन सीएनजी कार
- ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें कीमत जान कर आप भी हो जायेंगे हैरान
- जबरदस्त फीचर्स के साथ भारत में लांच हुआ सी 3 एयरक्रॉस का ऑटोमेटिक वेरिएंट
- हिमालयन 450 को उखाड़ फेंकने वाली शक्तिशाली Tenere 700, भारत में जल्द ले रही एंट्री
- इसी महीने लांच हो रहा है होंडा की ये जबरदस्त बाइक भारत में इतना होगा प्राइस