Kinetic E-Luna: भारत में ग्राहकों के दिल पर राज करने आ रही इलेक्ट्रिक लूना मोपेड, जाने कैसे केवल ₹500 में आप भी कर सकते है बुकिंग

Taazaa News
3 Min Read
Kinetic E-Luna

Kinetic E-Luna: काइनेटिक लूना (Kinetic Luna) एक बार फिर भारतीय बाजार में वापसी करने जा रही है, लूना को बनाने वाली कंपनी काइनेटिक ने इसे दोबारा भारत में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है और इसकी बुकिंग भी 26 जनवरी 2024 से भारत में शुरू कर दी गयी है जिसे आप केवल ₹500 में बुक कर सकते है, इसे 7 फरवरी 2024 को लॉन्च किया जायेगा, आज हम इस पोस्ट में Kinetic E-Luna के बारे में डिटेल्स से बात करेंगे।

Kinetic E-Luna

Kinetic E-Luna: Price

Kinetic E-Luna: लंबे समय से लोगों को काइनेटिक ई-लूना का इंतजार है, क्योंकि एक समय था तब लोअर मिडिल क्लास लोगों की लूना फेवरेट हुआ करती थी इसी को ध्यान में रखते हुए काइनेटिक ने लूना को प्राइवेट और कमर्शियल ग्राहकों के लिए अलग-अलग मॉडलों में लॉन्चकरने का प्लान किया है, जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत भारतीय मार्केट में ₹70,000 से कम हो सकती है,और सबसे मजे की बात ये है कि ग्राहकों को इसपर फेम-2 सब्सिडी का भी फायदा भी दिया जा सकता है।

Kinetic E-Luna: Features

अगर हम फीचर्स की बात करे तो Kinetic E-Luna को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 100 किलोमीटर तक की रेंज देगी, वहीं इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक सीमित रहेगी, लूना में एलईडी हेडलाइट, डिजिटल डिस्प्ले, सेफ्टी लाॅक जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते है।

Kinetic E-Luna Review

यह भी पढ़े:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *