Kinetic E-Luna: काइनेटिक लूना (Kinetic Luna) एक बार फिर भारतीय बाजार में वापसी करने जा रही है, लूना को बनाने वाली कंपनी काइनेटिक ने इसे दोबारा भारत में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है और इसकी बुकिंग भी 26 जनवरी 2024 से भारत में शुरू कर दी गयी है जिसे आप केवल ₹500 में बुक कर सकते है, इसे 7 फरवरी 2024 को लॉन्च किया जायेगा, आज हम इस पोस्ट में Kinetic E-Luna के बारे में डिटेल्स से बात करेंगे।
Kinetic E-Luna: Price
Kinetic E-Luna: लंबे समय से लोगों को काइनेटिक ई-लूना का इंतजार है, क्योंकि एक समय था तब लोअर मिडिल क्लास लोगों की लूना फेवरेट हुआ करती थी इसी को ध्यान में रखते हुए काइनेटिक ने लूना को प्राइवेट और कमर्शियल ग्राहकों के लिए अलग-अलग मॉडलों में लॉन्चकरने का प्लान किया है, जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत भारतीय मार्केट में ₹70,000 से कम हो सकती है,और सबसे मजे की बात ये है कि ग्राहकों को इसपर फेम-2 सब्सिडी का भी फायदा भी दिया जा सकता है।
@SulajjaFirodia
— Kinetic Green (@KineticgreenEV) January 31, 2024
Get ready to redefine your ride with E-Luna – where rugged meets sleek! Brace yourself for a revolutionary electric scooter experience that's built to handle heavy loads and conquer the roughest roads with its robust metal body. #kineticgreen #PhirSeChalMeriLuna pic.twitter.com/cFMyViqSIX
Kinetic E-Luna: Features
अगर हम फीचर्स की बात करे तो Kinetic E-Luna को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 100 किलोमीटर तक की रेंज देगी, वहीं इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक सीमित रहेगी, लूना में एलईडी हेडलाइट, डिजिटल डिस्प्ले, सेफ्टी लाॅक जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते है।
यह भी पढ़े:
- जबरदस्त माइलेज के साथ इस तारीख को लांच हो रही है ये टाटा नेक्सॉन सीएनजी कार
- ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें कीमत जान कर आप भी हो जायेंगे हैरान
- जबरदस्त फीचर्स के साथ भारत में लांच हुआ सी 3 एयरक्रॉस का ऑटोमेटिक वेरिएंट
- हिमालयन 450 को उखाड़ फेंकने वाली शक्तिशाली Tenere 700, भारत में जल्द ले रही एंट्री
- इसी महीने लांच हो रहा है होंडा की ये जबरदस्त बाइक भारत में इतना होगा प्राइस
- बेहद कम दामों में इंडियन मार्केट में धमाल मचाने आ गया रियलमी का ये दोनों 5G फोन
- अगर आप भी करते है पेटीएम का यूज तो हो जाये सावधान RBI ने बंद करने के दिए आदेश
- अगर आप भी करते है पेटीएम का यूज तो हो जाये सावधान RBI ने बंद करने के दिए आदेश
- अगर आपको भी है प्रकृति से प्यार तो अरुणाचल प्रदेश जरूर घूमने जाओ यार
- नेशनल डिफेंस एकेडमी में ग्रुप सी के 198 पदों पर निकली भर्ती ऐसे करें आवेदन।