Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya Trailer

Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya Trailer: इंतजार खत्म शाहिद और कृति स्टारर फिल्म का ट्रेलर रिलीज रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है यह फिल्म

5 Min Read

Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya Trailer: ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है और ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दिए हुआ है. इस फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 56 सेकंड का है जिसमें शाहिद और कृति की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, इस फिल्म का ट्रेलर का इंतजार दर्शक बहुत समय से कर रहे थे हालांकि इस फिल्म का पहला गाना लाल पीली अखियां पिछले हफ्ते शुक्रवार को ही रिलीज कर दिया गया था जिसमें शाहिद और कृति की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी और दर्शकों ने इस खासा पसंद भी किया था इस गाने में शाहिद-कृति की सिजलिंग केमिस्ट्री के साथ-साथ इन दोनों के डांस मूव को भी खासा पसंद किया गया है।

Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya Trailer

यह भी पढ़े: इसी महीने लांच हो रहा है होंडा की ये जबरदस्त बाइक भारत में इतना होगा प्राइस

Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya Trailer: कब रिलीज होगा

Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya Trailer: इस फिल्म में शाहिद कपूर और कीर्ति सेनन पहली बार एक साथ दिखाई देंगे यह फिल्म 9 फरवरी 2024 को यानी वेलेंटाइन डे वीक में सिनेमाघर में रिलीज होगा और इस फिल्म का ट्रेलर 18 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है, इस फिल्म का पहला गाना लाल पीली अंखिया 12 जनवरी को रिलीज किया गया था जिसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन की नयी जोड़ी को बहुत ही पसंद किया गया था। यह फिल्म का निर्देशन अमित जोशी आराधना शाह ने किया है वही यह फिल्म मैडॉक फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई है।

Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya Trailer: फिल्म की कहानी

Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya Trailer: इस फिल्म में कृति सेनन एक रोबोट की भूमिका निभा रही है वहीं शाहिद कपूर एक रोबोटिक विशेषज्ञ के किरदार में नजर आ रहे हैं जिन्हें रोबोट से प्यार हो जाता है यह फिल्म रोमांस ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर फिल्म है और आज यानी 18 जनवरी को इस फिल्म का ऑफिशल ट्रेलर भी इसके ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है दर्शक वहां से इस शानदार फिल्म के ट्रेलर का आनंद उठा सकते हैं।

Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya Trailor

Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya Trailer: Movie Budget

Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya Trailer: तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स ने किया है इस फिल्म के पीछे एक बहुत ही प्रतिभाशाली टीम निर्माता है जिनमें दिनेश विजन ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उत्तेकर शामिल है यह फिल्म वैलेंटाइन डे वीक में सबसे बड़ा रोमांटिक और इंटरटेनमेंट फिल्म होने का दावा कर रही है और दर्शन किस फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वैसे आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की इस फिल्म का टक्कर बॉक्स ऑफिस पर सीधे-सीधे सुपरस्टार रजनीकांत की बहुत ही प्रतीक्षित फिल्म “लाल सलाम” के साथ होगा दोनों ही फिल्म सेम डेट को रिलीज हो रही है कथित तौर पर अगर हम माने तो इस फिल्म का बजट लगभग 75 करोड रुपए के आसपास बताई जा रहा है।

Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya Trailer:फिल्म का फर्स्ट पोस्टर हुआ था जारी

Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya Trailer: इस फिल्म के निर्माता ने तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया है जिसमें शाहिद कपूर बाइक पर बैठे हुए हैं वही कृति सेनन उनके सामने रोमांटिक पोज में है। आप सभी को जानकारी के लिए यह बता दे की इस फिल्म में शाहिद और कृति के साथ धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया, अर्जुन पंचाल जैसे बॉलीवुड के सुपरस्टार कलाकार आपको देखने को मिलेंगे। इसलिए दर्शक इस मूवी को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं दर्शकों के लिए इस मूवी का एक छोटा सा टीचर पहले से ही रिलीज कर दिया गया था जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version