Fighter Movie: ऋतिक और दीपिका की नई फिल्म की हुई धुँवाधार ओपनिंग

Fighter Movie: ऋतिक और दीपिका की नई फिल्म की हुई धुँवाधार ओपनिंग, दो दिन मे ही किया 50 करोड़ का कलेक्शन।

5 Min Read
Fighter Movie Review

Fighter Movie: पिछले साल भी सेम डेट को सिद्धार्त आनंद शारूख खान के साथ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म “पठान ” ले कर आये थे, इस साल फिरसे वो वही इतिहास दोहराना चाहते है आनंद 26 जनवरी पे देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म Fighter ले कर आये है जिसमे ऋतिक रोशन, दिपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करन सिंह ग्रोवर लीड रोल में है। आइये आज हम इस फिल्म के रिव्यु और कलेक्शन के बारे में जानते है, बड़े पर्दे पर इस फिल्म को ले कर दर्शको में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Fighter Movie

Fighter Movie फिल्म की कहानी

Fighter Movie: फाइटर की कहानी पुलवावमा और उरी हमले के कहानी से मिलती जुलती है। सेना की एक टुकड़ी पे आतंकी हमला होता है और इसका बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना के सबसे बेहतरीन उड़ाको को लेके एक कमान बनाई जाती है जिसे फ़िल्मी शब्द में “Air Dragons” कहते है ,पूरी टीम को दुश्मनो से हमले का बदला लेने की जिम्मेदारी दी जाती है। इस फिल्म की कहानी तो अच्छी है ही साथ ही इसके “एरियल एक्शन” भी बेहद शानदार है, जो की बड़े परदे पर देखते ही बनते है।

Fighter Movie फिल्म की कास्टिंग

Fighter Movie: फिल्म में मुख्य भूमिका में ऋतिक रोशन, दिपिका पादुकोण ,अनिल कपूर ,करन सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेराय अहम् भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है। बहुत ही कम कलाकार होते ह जो आर्मी की यूनिफार्म की रेस्पेक्ट कर पाते है और उसकी गरिमा को भी बरकरार रख पाते है, इस फिल्म के सारे के सारे कलाकारों ने एयरफोर्स की गरिमा रखी है। ऋतिक ने इस फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है,उन्होने अपने किरदार को बखूभी निभाया है। इस फिल्म में अनिल कपूर ने कमांडिंग अफसर का किरदार बखूबी निभाया है। एक कमांडिंग अफसर के रोले के लिए जिस रोब, रुतबे और नजरिये की जरुरत होती है, उसको अनिल कपूर ने बखूबी जिया है वही इस मूवी में करन सिंह ग्रोवर की एक्टिंग थोड़ी फीकी लग रही है। ऋषभ सावहनी ने इस फिल्म में विलेन के तौर पे बेहतरीन काम किया है।

Fighter Movie फिल्म के एक्शन्स

Fighter Movie: जब फिल्म एक वॉर ड्रामा हो तब वो सबसे ज्यादा अपने एक्शन सीक्वेंस पे निर्भर करता है। फाइटर मूवी के एक्शन सीक्वेंस बहुत ही जबरदस्त है इस मूवी का Action Visuals, Performances और Graphics भी बिल्कुल रीयलिस्टिक लगते है, जो की देखते ही बनता है। फिल्म के ट्रेलर को देख के माना जा रहा था की ये टॉम क्रूज की फिल्म “Top Gun” की सस्ती कॉपी होगी पर फाइटर मूवी का VFX ने सबका मुँह ही बंद कर दिया है इस फिल्म का VFX और स्पेशल इफेक्ट DNEG कंपनी ने दिया है, जिसने James Bond जैसी हॉलीवुड फिल्मो में भी VFX दिए है।

इस फिल्म मे सिद्धार्थ आनंद ने ‘वॉर’ और ‘फाइटर’ में एक चीज़ कॉमन रखा है और वह ये है की उन्होने फाइटर मूवी में ऋतिक के फैन का पूरा ध्यान रखा है सिद्धार्थ ने उनके चार्म, लुक्स और एक्शन पैक्ड छवि का पूरा भुनाया है।

Fighter Movie

Fighter Movie फिल्म के साइड स्टोरी

Fighter Movie: यह फिल्म का साइड स्टोरी कमजोर लगती है इस फिल्म में ऋतिक की बैक स्टोरी बहुत अच्छी दिखाई गई है वही दीपिका की बैक स्टोरी में दम ही नहीं है। इन सब साइड स्टोरी की वजह से कहानी थोड़ी खिचती हुई दिखाई देती है।

Fighter Movie फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड

Fighter Movie: फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी प्रभावी है जब आप सब फिल्म मे डॉग फाइट्स और एयर टू एयर कॉम्बैट सीन्स देखेंगे तो आप इसमें खो हो जायेंगे। साउंड लाइन भी इस फिल्म का बहुत अच्छा है अगर हम बात करे तो इस मूवी के गाने की तो फिल्म के दो गाने ‘मिट्टी’ और ‘दिल बनाने वाले’ ये दोनों बेहतरीन लिखा गया है, कुल मिलाकर बात करे तो ऋतिक और दीपिका का यह हिट जोरी दर्शको को पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़े:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version