Pearl Kapur Success Story: कौन है ये युवा अरबपति? जिसने मात्र 3 महीने में खड़ी कर दी 9800 करोड़ की कंपनी।

Pearl Kapur Success Story: कौन है ये युवा अरबपति? जिसने मात्र 3 महीने में खड़ी कर दी 9800 करोड़ की कंपनी।

3 Min Read
Pearl Kapur Success Story

Pearl Kapur Success Story: जैसा कि आपको पता है, भारत में हर साल अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, ऐसे में अभी के समय में एक युवा अरबपति की की बहुत चर्चा हो रही है, जिनका नाम पर्ल कपूर है, एक रिपोर्ट्स के मुताबिक मात्र 27 साल की बेहद कम उम्र में इस युवा बिजनेसमैन ने अरबों डॉलर की कंपनी खड़ी कर दी है, इन्होंने लंदन बेस्ड स्टार्टअप जायबर 365 (Zyber) को मात्र तीन महीने के अंदर 1.2 बिलियन डॉलर यानी लगभग 9800 करोड रुपए की कंपनी बना दिया है।

आज इस पोस्ट में हम इस युवा बिजनेसमैन पर्ल कपूर के बारे में और उनके स्टार्टअप जायबर 365 (Zyber) के बारे में डिटेल्स से बात करेंगे।

Pearl Kapur Succes Story

Pearl Kapur Success Story: Education

Pearl Kapur Success Story: पर्ल कपूर ने अपना एजुकेशन लंदन से कंप्लीट किया हुआ है, जहां उन्होंने क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी लंदन से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया, उसके बाद MSc इन्वेस्टमेंट बैंकिंग का डिग्री भी उन्होंने वहीं से लिया फिर साल 2023 में उन्होंने अपने बिजनेसमैन जर्नी की शुरुआत की जहां वे जायबर 365 टेक्नोलॉजी लिमिटेड (UK Based) में 90% हिस्सेदारी के साथ इस कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं।

Pearl Kapur Success Story: Journey

Pearl Kapur Success Story: पर्ल ने Zyber 365 के शुरुआत से पहले एएमपीएम स्टोर में फाइनेंशियल एडवाइजर और एंटीयर सॉल्यूशंस जैसी कंपनी के लिए उन्होंने बिजनेस एडवाइजर के तौर पर भी काम किया हुआ है, फिर उसके बाद उन्होंने साल फरवरी 2022 में अपने इस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का स्थापना किया।

Pearl Kapur Success Story: Zyber 365 Overview

Pearl Kapur Success Story: अगर हम पर्ल कपूर के इस कंपनी के बारे में बात करें तो यह एक Web3 और AI पर आधारित OS स्टार्टअप कंपनी है, जिसने रिटेल सेक्टर के मार्केट में हरकंप मचा के रख दिया हुआ है, वैसे तो इस कंपनी का मुख्यालय लंदन में है लेकिन इस कंपनी का संचालन अहमदाबाद, गुजरात से किया जा रहा है, पर्ल कपूर Zyber 365 के संस्थापक और सीईओ हैं, पर्ल का मेन मोटिव यह है कि वह भारत में एक ऐसी भविष्य की कल्पना कर रहे हैं, जहां पर ब्लॉकचेन एआई और साइबर सिक्योरिटी जैसी टेक्नोलॉजी का एक ही जगह समाधान मिले।

यह भी पढ़े:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version