Paytm Banned by RBI: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने Paytm की बैंकिंग सिस्टम पेटीएम पेमेंट्स बैंक को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दिया है, RBI को पेटीएम के बैंकिंग सिस्टम पालिसी में बहुत खामिया लगी है, जिसके कारण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा पेटीएम के ऊपर बैंकिग सिस्टम पालिसी के तहत ये कार्रवाई की गयी है,नियमो का पालन न करने के वजह से तत्काल प्रभाव से पेटीएम के ऊपर किसी भी प्रकार के डिपाजिट लेने पर भी रोक लगा दिया गया है, RBI ने 31 जनवरी को यह आदेश जारी किया है।
Paytm Banned by RBI: 29 फरवरी के बाद यह सर्विस नहीं दे पाएगा पेटीएम पेमेंट बैंक
Paytm Banned by RBI: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के आदेश के अनुसार 29 फरवरी के बाद पेटीएम में नए या पुराने कोई भी कस्टमर पेटीएम पेमेंट बैंक के माध्यम से कोई भी लेन-देन नहीं कर सकते है, वही RBI ने यह भी कहा है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक मौजूदा कस्टमर अपनी सेविंग्स अकाउंट, करेंट अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, फास्टैग, नेशनल या फि कॉमन मोबिलिटी कार्ड में रखे अपने पैसे का इस्तेमाल बिना किसी प्रतिबंध के कर सकते हैं।
Paytm Banned by RBI: नए अकाउंट खोलने पर भी लगी थी रोक
Paytm: इससे पहले RBI ने साल 2022 में पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए अकाउंट खोलने से रोक दिया था, क्योंकि उस समय भी पेटीएम को कई बैंकिग सिस्टम पालिसी नियमों के उल्लंघन में दोषी पाया गया था।
Action against Paytm Payments Bank Ltd under Section 35A of the Banking Regulation Act, 1949https://t.co/bswaWHSxtk
— ReserveBankOfIndia (@RBI) January 31, 2024
Paytm Banned by RBI: KYC को लेकर भी हुई थी कार्रवाई
Paytm Banned by RBI: आपको अगर याद हो तो पेटीएम के ऊपर साल 2018 में भी कुछ इसी तरह का कार्वाई किया गया था, जिसमे पेटीएम को नो योर कस्टमर (KYC) नियमों के उल्लंघन में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के के द्वारा पेटीएम को दोषी पाया गया था।
- नेशनल डिफेंस एकेडमी में ग्रुप सी के 198 पदों पर निकली भर्ती ऐसे करें आवेदन।
- रेलवे में निकली 5696 पदों पर भर्ती जाने कैसे करना होगा आवेदन?
- आखिर कौन है सतीश कुशवाहा जिसने यूट्यूब पर वीडियो बनाकर और ब्लॉगिंग कर खरीदी करोड़ो की गाड़ियां देखे पूरा कलेक्शन
- दिल्ली में रिक्शा चलाने से ले कर सब्जी बेची और आज हैं करोड़ों की कंपनी के मालिक, जानिए ‘स्टार्टअप किंग’ दिलखुश कुमार की कहानी