Citroen C3 Aircross Car: सिट्रोएन इंडिया ने 29 जनवरी को C3 Aircross के ऑटोमैटिक वेरिएंट भारत में लांच कर दिया है, इसे दो वैरिएंट मैक्स और प्लस में लांच किया गया है, यह SUV कार 5 सीटर और 7 सीटर दोनों कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है।
आज हम यहां इस पोस्ट के माध्यम से C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक वैरिएंट कीमत, स्पेसिफिकेशन और इसकी विशेषता के बारे में बताएँगे।
Citroen C3 Aircross Car Specifications
Citroen C3 Aircross: C3 एयरक्रॉस में आपको अब 110 PS 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ-साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर यूनिट का विकल्प भी मिलेगा हालाँकि, ऑटोमैटिक मॉडल 6-स्पीड MT वेरिएंट की तुलना में अधिक टॉर्क (205 एनएम) पैदा करता है, वही SUV का मैन्युअल वैरिएंट 109 Bhp ताकत और 190 एनएम टॉर्क बनाता है, अगर हम फीचर की बात करे तो इस कार में आपको काफी स्पेशियस और क्लास लीडिंग बूट स्पेस के साथ-साथ कपहोल्डर्स और यूएसबी चार्जर्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, C3 एयरक्रॉस में 10.25 इंच बड़ा टचस्क्रीन और 7 इंच की ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया गया है का जो की काफी अच्छा है
अगर हम माइलेज की बात करे तो C3 Aircross ऑटोमैटिक वेरिएंट में 17.60kmpl की कंपनी दावा कर रही है, जबकि मैनुअल वेरिएंट में 18.50kmpl का दावा कर रही है।
Citroen C3 Aircross Car Prices
Citroen C3 Aircross Car तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, यहां उनकी वैरिएंट वाइज कीमत निम्न प्रकार है, बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12.85 लाख है जबकि 7-सीटर टॉप मैक्स वेरिएंट की कीमत 13.85 लाख रुपये है।
Variant | Price |
C3 Aircross Plus AT 5 Seater | Rs. 12,84,800 |
C3 Aircross Max AT 5 Seater | Rs. 13,49,800 |
C3 Aircross Max AT 7 Seater | Rs. 13,84,800 |
यह भी पढ़े:
- हिमालयन 450 को उखाड़ फेंकने वाली शक्तिशाली Tenere 700, भारत में जल्द ले रही एंट्री
- इसी महीने लांच हो रहा है होंडा की ये जबरदस्त बाइक भारत में इतना होगा प्राइस
- रेलवे में निकली 5696 पदों पर भर्ती जाने कैसे करना होगा आवेदन?
- आखिर कौन है सतीश कुशवाहा जिसने यूट्यूब पर वीडियो बनाकर और ब्लॉगिंग कर खरीदी करोड़ो की गाड़ियां देखे पूरा कलेक्शन
- दिल्ली में रिक्शा चलाने से ले कर सब्जी बेची और आज हैं करोड़ों की कंपनी के मालिक, जानिए ‘स्टार्टअप किंग’ दिलखुश कुमार की कहानी