The Crew Release Date Out: एकता कपूर और रिया कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द क्रू’ की रिलीज डेट की ऑफिशियल अनाउसमेंट हो चुकी है, इस फिल्म में पहली बार करीना, तब्बू और कूतु एक साथ नजर आने वाली हैं, एकता और रिया इस से पहले भी एक साथ फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ ला चुके है, अब फिर से ये दोनों बड़े पर्दे पर एक साथ फिल्म ‘द क्रू’ के माध्यम से अपना जादू दिखाने वाले है।
The Crew Release Date Out: कब रिलीज होगी द क्रू
The Crew Release Date Out: द क्रू एक बॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा है, जिसे राजेश कृष्णन ने निर्देशित किया है, जबकि कहानी और पटकथा निधि मेहरा और मेहुल सूरी ने लिखी है, इस फिल्म में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं साथ ही राजकुमार राव, दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा और कई अन्य एक्टर भी सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे, मेकर्स “The Crew” फिल्म को 22 मार्च, 2024 को पर्दे पर लेकर आ रहे है, बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और तमाम इस फिल्म के एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को साक्षा कर इस बात की जानकारी दी है।
The Crew Release Date Out: फिल्म की स्टोरी
The Crew Release Date Out: “द क्रू” एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, इस फिल्म में तीन एक्ट्रेस के ऊपर दर्शाया गया है, जो अपनी जिंदगी से परेशान होने की वजह से वह अपनी लाइफ में कुछ नया करना चाहती हैं, लेकिन किस्मत उन्हें बार-बार उसी परिस्थिति पर लाकर खड़ा कर देती है, इसके बाद भी वह अपनी पूरी मेहनत से उस सिचुवेशन से लड़ती हुए आगे बढ़ती हैं और अपनी मंजिल को पा लेती हैं।
तीन सुपरस्टार्स की अगुवाई वाली यह फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है और निर्माताओं ने घोषणा करने के लिए एक टीज़र वीडियो साझा किया। ‘चोली के पीछे’ के बैकग्राउंड संगीत के साथ, टीज़र में तीन महिलाओं को फ्लाइट अटेंडेंट की पोशाक में दिखाया गया है, हालांकि उनका लुक अभी तक सामने नहीं आया है।
- बेशुमार दौलत की मालकिन है कई सालो तक यूपी बिहार पर राज करने वाली ये हीरोइन
- इस साल रिलीज हो रहा हैं इन पॉपुलर हिंदी वेब सीरिज के सीक्वल
- बड़े मिया छोटे मिया फिल्म का टीजर हुआ रिलीज जाने कब बड़े परदे पर धूम मचाने आ रही है ये फिल्म।
- 12th फेल मूवी का रहा जलवा इस स्टार को मिला बेस्ट एक्टर एवं बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड्स
- ऋतिक और दीपिका की नई फिल्म की हुई धुँवाधार ओपनिंग, दो दिन मे ही किया 50 करोड़ का कलेक्शन।
- इंतजार खत्म शाहिद और कृति स्टारर फिल्म का ट्रेलर रिलीज रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है यह फिल्म
- भारत में ग्राहकों के दिल पर राज करने आ रही इलेक्ट्रिक लूना मोपेड, जाने कैसे केवल ₹500 में आप भी कर सकते है बुकिंग